*भाजपा जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह सेंगर से मांग अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधरवा ओ*
*कोंच(जालौंन)* नगर के जागरूक युवा और सोशल वर्कर पंकज राठौर टिंकल राठौर ऋषभ श्रीवास्तव सोनू बेग सन्दीप कुशबाहा बहीद मंसूरी जीशान मंसूरी हिमांषु राठौर मोहित भारद्वाज उज्ज् वल दीक्षित और अंकुर राठौर आदि ने भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर बना जी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि नगर में स्थित सरकारी अस्पताल इस समय सफेद हाथी की तरह खड़ा हुआ है इस सरकारी अस्पताल में जनता की अनदेखी की जाती है और अस्पताल में जो एक्सरे की मशीन है वह खराब पड़ी रहती है जिससे लोगो को एक्सरे होने में काफी परेशानी होती है सरका री अस्पताल में महिला प्रसब ऑपरेशन हेतू सभी सुविधाये जैसे जच्चा बच्चा व योग्य डाक्टर का न होना तथा कोंच में कोई अप्रिय दुर्घटना में म्रत्यु होने पर शव बिच्छेदन हेतु पोस्टमार्डम हाउस की सुविधा का उपलब्ध न होना यह कि सरकारी अस्पताल में दांतो के डॉक्टर तो है परन्तु दांतो की सफाई और भराई की व्यवस्था न होने से नगर वासी परेशान है इस सरकारी अस्पताल में जितनी सुविधाये सरकार देने का काम कर रही है लेकिन यहाँ पर नही मिल पा रही है सुविधाओ का यहा बहुत ही आभाव है उन्होंने जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना जी से जनहित में इस सरकारी अस्पताल की व्यवस्था ओं पर गौर कर निवारण की मांग की है बता दे कि इस सरकारी अस्प ताल में कोंच के लोगो को इसका कोई लाभ नही मिल पा रहा है और अस्पताल में तैनात डॉक्टर अपने कक्षो में न बैठकर अपने आवासों पर बेठकर आराम फरमाते रहते है और जनता को सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर लोगो को परेशान किया जाता है इस अस्पताल में इमर जेंसी में तैनात डॉक्टर जब कोई मरीज आता है तब डॉक्टर साहब को उनके आवास से बुलाना पड़ता है इतने में मरीज को देर से उपचार मिलने के कारण बड़ी हानि होने की सम्भावनाये बनी रहती है महिलाओं के लिये कोई खास व्यवस्था नही है जिलाध्यक्ष को इस सरकारी अस्पताल पर विशेष नजर रखकर कार्यवाही के लिये कहना होगा तभी लोगो को लाभ मिल पायेगा नही नही तो वर्षो से कागजो पर चल रहा खेल यहु ही चलता रहेगा।