*मऊ हिंसाः 19 उपद्रवी गिरफ्तार, 28 हिरासत में, इंटरनेट सेवा रोकी गई*


*मऊ में नागरिकता संशोधन ऐक्ट के विरोध के दौरान हुए उपद्रव मामले में पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 28 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।*****************************

*संदिग्धों से पूछताछ कर रही है पुलिस*
*मऊ****************************
*उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में नागरिकता ऐक्ट के विरोध को लेकर सोमवार की शाम से ही उपद्रवियों ने शहर का माहौल बिगाड़ कर रख दिया था। पुलिस की देरी से उठाई गई सख्ती के बाद हालात सामान्य होने के साथ उपद्रव करने वालों की धरपकड़ शुरू हो गई है। हिंसा के विडियो के आधार पर पुलिस ने 19 को गिरफ्तार करने के साथ 28 अन्य संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।*

*आजमगढ़ कमिश्नर, डीआईजी समेत जिले के सभी अधिकारी पूरे शहर में* फोर्स के साथ दिनभर गश्त कर रहे हैं। उपद्रवियों की शिनाख्त के लिए पुलिस 500 फोटो और 60 *विडियो से शिनाख्त करने के साथ इनके धरपकड़ में जुटी हुई है। जिले के दक्षिण टोला थाना इलाके के* मर्जहदीपुरा चौक पर सोमवार की शाम को नागरिकता ऐक्ट के विरोध के नाम पर हुए उप्रदव को लेकर जिला प्रशासन ने सोमवार की रात से ही उपद्रवियों को विडियो के आधार पर चिन्हित कर गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरु कर दिया।
*फिलहाल, जिले में धारा 144 लागू है। इसके साथ ही इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगाकर सभी स्कूल कॉलेजों को अग्रिम आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।* मंगलवार की सुबह से ही शहर के हालात बिलकुल सामान्य हैं। इसके बावजूद भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस द्वारा जगह-जगह शहर के अन्दर और बाहर जाने वालों की तलाशी ली जा रही है। इसके साथ ही संदिग्धों के मिलने पर पूछताछ भी किया जा रहा है। पुलिस ने 500 फोटो 60 विडियो के आधार पर 19 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है*।
इसके अलावा 28 संदिग्ध लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि उपद्रवियों को गिरफ्तार कर एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा *जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी समेत एसपी द्वारा लगातार शहर क्षेत्र का भ्रमण कर हालात जाना जा रहा है। मंगलवार को सवेरे से शाम तक स्थिति सामान्य रही और कहीं से किसी प्रकार के विरोध-प्रदर्शन की खबर नहीं मिली है।*********************************

Check Also

*योगी सरकार ने 27 डीएसओ का तबादला*

🔊 Listen to this योगी सरकार ने बुधवार की देर शाम जिला पूर्ति विभाग में …