*नदी में मिला 30 से 35 किलों वजन का शिवलिंग*

संपादकीय न्यूज़,मऊ। दोहरीघाट घाघरा नदी में शनिवार सुबह 10:00 बजे करीब नदी में चांदी के 30 से 35 किलो वजन का शिवलिंग मिला। जिसे कस्बा निवासी राममिलन ने उसे बाहर निकाल पुलिस को सूचना दिए मौके पर पहुँचे मऊ पुलिस ने शिवलिंग को कब्ज़े में लेकर थाने ले आई जहाँ उनका पूजा-पाठ किया गया। एवं आगे की  कार्यवाही में जुटे।

Check Also

वैष्णो होलसेल गारमेंट में हुआ इनाम वितरण समारोह

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)मां वैष्णो होलसेल गारमेंट के तत्वावधान में भव्य इनाम वितरण कार्यक्रम …