
*कोंच(जालौंन)* मंगलवार को कोतवाली परिसर में एक
पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी ने की उन्होंने सभी से कहा कि पुलिस का सहयोग करे अगर कही भी कोई व्यक्ति गुंडागर्दी करता है तो इसकी सूचना पुलिस को समय समय पर दे उन्होंने बैठक में मौजूद मैरिज हाल संचालको से कहा कि जिन लोगों ने अभी तक अपने अपने मैरिज हालो/वैवाहिक स्थल पर सीसीटीवी कैमरे नही लगवाये है वह सीसीटीवी कैमरे जल्द लगवा ले जिसमे सारी गतिविधियां कैद हो सके उन्होंने कहा अगर कोई वाद विवाद होता है या किसी प्रकार की घटना होती है जिससे पता चल जाता है और इससे कई फायदे भी होते है इस दौरान काजी बशीर अहमद प्रदीप गुप्ता नरेश वर्मा महावीर यादव अमित यादव नूरहसन हाजी मिथलेश गुप्ता शकील मकरानी जाहिद काजी दीपक गर्ग सोरभ पुरवार अंचल बिलैया श्याम मोहन गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे
Star Public News Online Latest News