
*एसएसपी ने जांच कराने के बाद कैंट थाने में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। जिसके तहत गोरखपुर शहर के मेसर्स रीना सिंह तथा मेसर्स अजय कंस्ट्रक्शन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। *
* *कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री
फतेह बहादुर सिंह ने कैंट थाने में दो ठीकेदारों पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि विधायक के पैड पर फर्जी प्रस्ताव व उनका फर्जी हस्ताक्षर कर इन ठीकेदारों ने 4.89 करोड़ रुपये का ठीका हासिल कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है*।
*इस संस्था से लिया ठीका*
*विधायक फतेह बहादुर सिंह ने एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता से शिकायत की थी कि बी/ 28-11-19 सदस्य विधानसभा उत्तर प्रदेश, निवास माल एवेन्यू लखनऊ नाम के उनके पैड का दुरुपयोग कर उनके प्रस्ताव को परिवर्तित कर एक फर्जी प्रस्ताव बनाकर तथा उनका फर्जी हस्ताक्षर कर कार्यदायी संस्था समाज कल्याण निर्माण निगम से ठीका हासिल कर लिया गया है।*
*मेसर्स रीना सिंह ओर मेसर्स अजय कंस्ट्रक्शन के खिलाफ मुकदमा*
एसएसपी ने जांच कराने के बाद कैंट थाने में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। जिसके तहत गोरखनाथ थाना क्षेत्र के ईडब्लूएस एक, ललितापुरम राजेन्द्र नगर निवासी ठीकेदार मेसर्स रीना सिंह तथा इसी थानाक्षेत्र के 12, आदित्यनगर नथमलपुर निवासी मेसर्स अजय कंस्ट्रक्शन के खिलाफ कैंट थाने में जालसाजी सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज किया है।
*साक्ष्य के आधार पर होगी कार्रवाई*
*इस संबंध में एसएसपी डा. सुनील गुप्ता ने कहा कि विधायक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कैंट पुलिस जांच कर रही है। साक्ष्य के आधार पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई होगी।*********************************************
Star Public News Online Latest News