*अयोध्‍या: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद श्री सीताराम विवाहोत्सव का उत्साह चरम पर*

*श्री सीताराम विवाहोत्‍सव के लिए देश के कोने- कोने से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचने लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ सरयू तट के किनारे राम कथा पार्क में 4 दिवसीय रामायण मेले का आगाज आज होने जा रहा है*।

*श्री सीताराम विवाहोत्सव की तैयारी तेज*
*सुप्रीम फैसले के बाद आयोजित श्री सीताराम विवाहोत्सव का रंग अयोध्या में चटक हो गया है। इस बार उत्सव को विशेष रूप से मनाया जा रहा है। मंदिरों को सजाकर विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। कथा प्रवचन और लीलाओं का दौर शुरू हो चुका है। 1 दिसंबर को अगहन पंचमी के पर्व पर दर्जनों मंदिरों से श्रीराम बारात निकाली जाएगी।*

*श्री सीताराम विवाहोत्‍सव के लिए देश के कोने- कोने से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचने लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ सरयू तट के किनारे राम कथा पार्क में 4 दिवसीय रामायण मेले का आगाज आज होने जा रहा है। इसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वैष्णो नगरी अयोध्या के मंदिरों में विवाह की अलग-अलग परंपराएं हैं जिन्हें संस्थापक आचार्यों ने बनाया है।*
विभिन्‍न परंपराओं में सदियों से विवाह के आयोजन होते रहे हैं। जानकी, श्रीरामवल्लभा कुंज, विअहुति भवन, रामहर्षण कुंज, दशरथ महल बड़ा स्थान, रसमोद कुंज, कनक भवन रंगमहल भवन जैसे कई मंदिरों में श्री सीताराम विवाह के कार्यक्रम परंपरा के अनुसार आयोजित किए जाते हैं। जानकी महल के ट्रस्टी आदित्य सुलतानिया बताते हैं कि यह स्थान किशोरी जी का मायका माना जाता है।
राम जी को दूल्हा और किशोरी जी को बेटी मानकर वर्ष में एक बार जानकी महल की दहलीज विग्रह को पार कराया जाता है। बता दें कि गणेश भगवान को न्योता भेजकर विवाह उत्सव शुरू हो गया है। 5 दिवसीय उत्सव में शुक्रवार को मंदिर की वाटिका में फुलवारी लीला, वैवाहिक गीत श्री रामलीला, हल्दात, तिलक और मेहंदी के साथ कई आयोजन अभी तक किए जा चुके हैं। 1 दिसंबर को विवाह और* *2 दिसंबर को छप्पन भोग और कुंवर कलेवा के साथ विवाह का आयोजन पूर्ण होगा।*
इसी कड़ी में विअहुति भवन उपासना परंपरा से श्री सीताराम विवाह होता है। यहां वर्षभर चैत्र वैशाख और जेष्ठ मास की पंचमी तिथि को छोड़कर शेष प्रति मास की पंचमी तिथि पर भगवान का विवाह आयोजित किया जाता है। राम जन्मभूमि से सटे रंगमहल मंदिर में ढाई सौ वर्ष पुराने लकड़ी के मंडप में विवाह उत्सव आचार्य परंपरा में आयोजित किया जाता है। श्री राम वल्लभा कुंज में भी विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं।

Check Also

*योगी सरकार ने 27 डीएसओ का तबादला*

🔊 Listen to this योगी सरकार ने बुधवार की देर शाम जिला पूर्ति विभाग में …