शिव मंदिर इटहिया से निकला रामलला का शोभायात्रा

निचलौल(महराजगंज)मिनी बाबा धाम पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया से निकला शोभा यात्रा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सैकड़ो की सख्या में गाड़ियों का काफिला रामलाल के गानों पर झूमते गाजे बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा में मंदिर से ओडवलिया चौराहे होते हुए छीतौना के रास्ते मेघौली से होकर इटहिया मंदिर पहुंच । शोभायात्रा में नवयुवकों ने मोटरसाइकिल यात्रा से भगवा झण्डा लेकर अगुआनी में रहे इस बीच गांव से गुजरने वाला शोभायात्रा में गांव के लोग भी शामिल होकर राम के नामों का जयकारा लगाते रहे। शोभायात्रा में पंचमुखी शिव मंदिर के पुजारी मुन्ना गिरी, इटहिया प्रधान राजेंद्र, श्याम बिहारी, मृगेंद्र, जयहिंद, साही, भरत प्रजापति आदि राम के भक्त शोभायात्रा में मौजूद रहे।

निचलौल तहसील प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

सड़क हादसा:अनियंत्रित होकर बाइक सवार दो गिरे, एक गंभीर

🔊 Listen to this   सिंदुरिया(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र सिंदुरिया सिसवा मार्ग पर हरिहरपुर तीन पुलिवा …