*गोरखपुर भेजा जा रहा 20 लाख का प्याज फिल्मी स्टाइल में चोरी, मिला खाली ट्रक*

*नासिक के व्यापारी प्रेम चंद शुक्ला ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी के एक ट्रांसपोर्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिवपुरी के एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि प्याज से लदा ट्रक गोरखपुर जा रहा था लेकिन रास्ते में चोरी हो गई.**

*गोरखपुर भेजा जा रहा 20 लाख का प्याज फिल्मी स्टाइल में चोरी, मिला खाली ट्रक*
*पुलिस ने ट्रक बरामद किया लेकिन प्याज गायबशिवपुरी के ट्रांसपोर्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज*
महाराष्ट्र के नासिक से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर भेजे जा रहे 20 लाख रुपये के प्याज की फिल्मी अंदाज में चोरी हो गई. नासिक के व्यापारी प्रेम चंद शुक्ला ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी के एक ट्रांसपोर्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिवपुरी के एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि प्याज से लदा ट्रक गोरखपुर जा रहा था. ट्रक शिवपुरी के ही एक ट्रांसपोर्टर का है. उन्होंने कहा कि ड्राइवर और ट्रक दोनों गायब हैं. जांच के बाद हमें ट्रक तो मिल गया लेकिन उसमें से प्याज गायब थे.

*पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नासिक के व्यापारी प्रेमचंद शुक्ला ने जावेद नाम के ट्रांसपोर्टर को नासिक से गोरखपुर के लिए ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 8318 में लगभग 20 लाख रुपये का प्याज रवाना किया था लेकिन माल रास्ते में ही गायब कर दिया गया. ट्रक शिवपुरी में मिल गया लेकिन प्याज गायब है.***

संबंधित व्यापारी गुरुवार को शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से मिलकर इस मामले में शिकायत की है और शिवपुरी के रहने वाले एक ट्रक मालिक के खिलाफ प्याज चोरी करने का मामला दर्ज करने की मांग की है. शिवपुरी मंडी व्यापारी संघ के मोहम्मद इरशाद ने कहा, हम भी नासिक से आए इस व्यापारी की मदद कर रहे हैं और जिन लोगों ने यह प्याज गायब किया है उनकी तलाश में पुलिस की मदद कर रहे हैं.
*व्यापारी की शिकायत के बाद फिलहाल शिवपुरी पुलिस जांच में जुट गई है और जिन लोगों के नाम चोरी की इस वारदात में सामने आ रहे हैं उनकी तलाश की जा रही है*.

Check Also

*सभी देशवासियों एवं जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*

🔊 Listen to this