*लेखपाल को सस्पेंड किये जाने पर तहसील में मचा हड़कम्प*
*कोंच(जालौन)* तहसील के ग्राम कुदरा खुर्द में तैनात
लेखपाल चंद्रप्रकाश साहू को एस डी एम अशोककुमार वर्मा ने किसानों की गलत रिपोर्ट लगाने को लेकर शुक्रवार को दोषी पाये जाने पर सस्पेंड कर दिया जिससे तहसील में हड़कम्प मचा हुआ है मिली जानकारी में बीते दिनों तहसील के ग्राम कुदरा खुर्द में किसान दिनेश कुमार राजकुमार जय प्रकाश अशोक कुमार पुत्र हरदयाल ने एस डी एम अशोक कुमार वर्मा से शिकायत की थी कि मेरे गांव के लेखपाल चंद्रप्रकाश साहू ने गाटा संख्या 146 में धान की फसल को काटकर उसके खेत से निकली पराली जलाई है जिसको लेकर लेखपाल ने सभी के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है जब कि इस गाटै में जय प्रकाश राजकुमार दिनेश कुमार अशोक कुमार पुत्र हरदयाल ब श्री मती गेंदरानी व ढकेली पत्नी हरदयाल के नाम दर्ज जिनमे गेंदारानी व ढकेली करीबन दस वर्ष पूर्व म्रतक हो गई है इतना ही नही इस गाटे में धान की कोई फसल बोई ही नही गई बल्कि मौजूदा स्थिति में उस मे पिपरमेंट की फसल खड़ी हुई है इस पर राजस्व लेखपाल चंद्रप्रकाश साहू ने बगैर देखे ही इसमें गलत रिपोर्ट लगादी जिसमे एफसीआर लिखी जा चुकी है जब इस मामले की जांच जब एस डी एम अशोक कुमार बर्मा ने तहसीलदार से जांच कराई तो मामला उल्टा निकला जिस पर गांव के कार्यरत लेखपाल चंद्रप्रकाश साहू को एसडीएम ने सस्पेंड करने का आदेश दिया है इस पर इस मामले को लेकर राजस्व विभाग में हड़कम्प मच गया है
Star Public News Online Latest News