मिठौर क्षेत्र के ग्राम सभा बौलिया राजा के ग्राम प्रधान सुबाष चंद ने जिलाधिकारी महारजगंज को लिखित पत्रक देकर अवगत कराया कि ग्राम सभा बौलिया राजा में सस्ते गल्ले की दुकान का चयन होना है।खण्ड विकास अधिकारी मिठौरा द्वारा नियम विरुद्ध बैठक निर्धारित किया गया है। मात्र 15 दिन का समय एक बैठक से दूसरे बैठक तक निर्धारित किया गया है सस्ते गल्ले की दुकान के चयन का आदेश दिया गया है।ग्राम पंचायत एक्ट के तहत सस्ते गल्ले की दुकान का चयन का एक बैठक कराने के लिये पन्द्रह दिन का समय सीमा होता है। 24 नवम्बर की कोटेदार की चयन की तारीख को बदल कर ग्राम प्रधान ने नये तारीख को निर्धारित करने की मांग की।
Check Also
पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज
🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …