Breaking News

भयानक सड़क हादसा एक की मौत कई लोग गंभीर रूप से घायल

*निचलौल महाराजगंज* निचलौल के ओड़वलिया ईट भट्ठे के सामने भयानक सड़क हादसे में एक लोग की मौत की पुष्टि की गई कई लोग गंभीर रूप से घायल है

बता दें कि आज सुबह करीब 7:00 बजे ठूठीबारी से आ रही पिकप संख्या यूपी 56 एटी 0699 ईट भट्टे के सामने 45 वर्षी जगदीश गुप्ता ग्राम टिकुलहिया

(जो ईंट भट्टे पर काम करने के लिए जा रहे थे ) पिकप अनियंत्रित होकर ठोकर मार दी ठोकर मार कर भाग रहे पिकप आगे जाकर मोटरसाइकिल ट्रैक्टर ट्राली और टेंपो में ठोकर मार कर रुक गई मौके से ड्राइवर फरार हो गया

45 वर्ष जगदीश को निचलौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया हालत खराब होने के कारण जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई निचलौल पुलिस लाश को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे और वाहन को अपने कब्जे में लेकर कारवाही किया जा रहा है

Check Also

नगर पंचायत चौक में खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)जनपद मुख्यालय से बारह किलोमीटर उत्तर में नगवा सोनाड़ी जंगल …