चोरो ने अपना हाथ साफ किया भगवान की अष्ट धातु की तीन मूर्तिया

बाराबंकी से – मनोज शुक्ला की रिपोर्ट

एस पी न्यूज़ (बाराबंकी) :- बाराबंकी की तहसील क्षेत्र सिरौलीगौसपुर अंतर्गत थाना सफदरगंज स्थित ग्राम पंचायत मुस्काबाद के मजरे दरियावगंज में 27/ 9/2019 को प्रातः अनुमित समय 4 को अष्ट धातु की तीन मूर्तिया चोरी हो गई।

जिसकी सुुचना थाना सफदरगंज को दी गई मौके पर पहुंची थाना सफदरगंज पुलिस एसआई अशोक कुमार यादव व सूबेदार व एंटी रोमियो दल मौजूद रहा। काफी छानबीन कर घटनास्थल का मुआयना किया गया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला स्थित थाना सफदरगंज पुलिस का कहना है। कि चोर बहुत जल्दी पकड़े जाएंगे|

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …