बेंगलुरु- भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 में मिली 9 विकेट से हार
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही
कोहली ने कहा कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड टी20 से पहले उनकी टीम खुद को आजमाती रहेगी
कैप्टन कोहली ने कहा कि पहले हाफ में पिच साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को काफी रास आई !
कोहली ने कहा कि वर्ल्ड कप टी20 में जाने से पहले वह पहले बल्लेबाजी करने के प्रारूप को आजमाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज का मैच भी इसका हिस्सा है। कोहली ने कहा कि सपाट विकेटों पर पहले बल्लेबाजी करना आजमाइश का हिस्सा है।
रविवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए टी20 इंटरनैशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही। साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान क्विंटन डि कॉक ने 79 रनों की नाबाद पारी खेली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह मैच उनकी टीम के लिए एक सबक की तरह है। उन्होंने कहा कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप टी20 से पहले टीम पहले बैटिंग करके खुद को आजमाती रहेगी। भारत की हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने मैच प्रजेंटेशन में कहा कि टीम इस तरह की सपाट विकेटों वाले मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने से पीछे नहीं हटेगी। कोहली ने कहा कि इस तरह की पिचों पर पहले बैटिंग कर वह टीम को आजमाते रहेंगे। उन्होंनें इसे टीम रणनीति का हिस्सा बताया। कोहली ने कह, ‘हम इसी तरह का मुकाबला चाहते थे। वर्ल्ड टी20 से पहले हम इस तरह के मुश्किल मैच खेलना चाहते हैं। हम टी20 वर्ल्ड कप में जाने से पहले, पहले बल्लेबाजी करने के पैटर्न को आजमाते रहना चाहेंगे।
कोहली ने साउथ अफ्रीकी टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।’ कोहली ने कहा कि पहले हाफ में पिच उनकी गेंदबाजी को काफी रास आई।
बता दे की कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। उन्होंने कहा भी था कि वह वर्ल्ड कप से पहले वह हर हालात में टीम को परखना चाहते हैं। कोहली ने कहा, ‘टी20 क्रिकेट में रनों का पीछा करना अपेक्षाकृत आसान होता है। अन्य प्रारूपों में आपको साझेदारी बनाने के लिए लंबे समय तक खेलना होता है। यहां 40-50 रनों की साझेदारी बहुत उपयोगी होती है और विपक्षी टीम से मैच खींचने के लिए काफी होती है।’
टीम संयोजन पर कोहली ने कहा कि वह इसे जल्द ही सुधारना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ‘इस समय घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है। ऐसा नहीं है कि हम अनजान खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और इसी वजह से वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं।’
कोहली ने टीम के खिलाड़ियों पर कहा, ‘हमें यह भी समझना होगा कि यह एक युवा टीम है। आज हमने 9 विकेट खो दिए। बड़े टूर्नमेंटों में हम इस कमी को जल्द से जल्द दूर करना चाहेंगे।
वही साउथ अफ्रीका ने कैप्टन क्विंटन डि कॉक (79*) की शानदार पारी की बदौलत भारत को तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनैशनल मैच में रविवार को 9 विकेट से हरा दिया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 134 रन बनाए जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने 16.5 ओवर में 1 विकेट पर 140 रन बनाकर मैच जीत लिया। सीरीज का दूसरा टी20 मोहाली में भारत ने जीता था जबकि पहला टी20 मैच धर्मशाला में बारिश की भेंट चढ़ गया था।