सड़क हादसा:अनियंत्रित होकर बाइक सवार दो गिरे, एक गंभीर

 

सिंदुरिया(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र सिंदुरिया सिसवा मार्ग पर हरिहरपुर तीन पुलिवा के पास शनिवार को रात लगभग आठ बजे मोटरसाइकिलअनियंत्रित हो कर गिर गए। जिससे से दो घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार निवासी अरविंद पुत्र अशोक उम्र लगभग 30वर्ष व सुमित लगभग 25 वर्ष सिंदुरिया से बाजार करके अपने घर पिपरा बाजार वापस जा रहे थे कि हरिहरपुर तीन पुलिवा के पहुंचे ही थे मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई गिर गये।और दोनों घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से सिंदुरिया एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया।जिसमें अरविंद की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसका प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सिंदुरिया थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

सिंदुरिया सवाददात-रिंकू गुप्ता की रिर्पोट

Check Also

मनरेगा में पानी से भरी पोखरी का खुदाई कार्य दिखाया गया

🔊 Listen to this महराजगंज:- विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में पोखरी …