सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड निचलौल क्षेत्र व सिंदुरिया थाना क्षेत्र स्थित भेड़िया गांव के निवासी विनय कुमार चौहान ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वही मसीह सेवा आश्रम निचलौल से हाईस्कूल व पण्डित दीनदयाल इंटर महारजगंज से शिक्षा ग्रहण किया।विनय का चयन भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय में असिस्टेंट इंजीनियर ग्रुप ‘ए’ पद के लिए हुआ है। इस खबर से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।विनय चौहान के इस सफलता पर उनके पिता जोगेन्द्र चौहान और माता शकुंतला देवी व चाचा राकेश चौहान ने गर्व व्यक्त करते हुए इसे परिवार के लिए गर्व का क्षण बताया। गांव के अन्य लोगों ने भी विनय को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विनय की सफलता न केवल उनकी मेहनत का परिणाम है, बल्कि गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
सिंदूरिय से रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट