
सातारा. ग्रामीण कोयना इलाके में सोमवार सुबह 6
बजकर 43 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई है। हालांकि, अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घर से बाहर आ गए और काफी देर तक लोग सड़कों या खुले मैदान में ही रहे।
इससे पहले भी 20 जून को कोयना और उसका आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 दर्ज की गई थी। जिले के कोयना क्षेत्र में पिछले कुछ महीने से लगातार भूकंप आ रहे हैं। जिसके बाद से इलाके के लोग बेहद डरे हुए हैं और कई लोग तो रात में घरों से बाहर सोने को मजबूर हैं।
Star Public News Online Latest News