
*कोंच(जालौंन)* शनिवार को कोतवाल एलएन त्रिपाठी ने बीते 22 नवंबर को क्षेत्र के ग्राम चंदुर्रा में हरिमोहन
पटेल अपने खेत पर तार लगाकर फेंसिंग कर रहा था तभी उसी दौरान गांव के सन्तोष अपने दो अज्ञात साथियों की मदद से उसके खेत पर आगये औऱ इसी बीच वाद विवाद होने लगा जिसपर सन्तोष ने हरि मोहन के सिर पर लोहे की सब्बल मार दी जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा और हमलावर भाग खड़े हुए तभी किसी ने इस घटना की खबर हरिमोहन के घरवालों को देदी जिस पर घरवाले हरिमोहन को नजदीकी अस्पताल के गये हालत गम्भीर होने पर उसे दिल्ली ले गये लेकिन उपचार के बाद उनकी मौत हो गई जिसपर कोंच कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया लेकिन अब यह धारा 302 मे दर्ज हो गया अभियु्क्त की निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सनी सब्बल बरामद की है अभी इस मामले में दो अन्य लोगो को पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुट गई है।
Star Public News Online Latest News