*विश्व दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस का हुआ आयोजन*

*स्टाल लगाकर शासन से मिलने वाली योजनाओ से दिव्यांग जन को कराया अवगत*

*दिव्यांग गोष्ठी का भी हुआ आयोजन*

*दिव्यांगजन सोलह सूत्रीय ज्ञापनउपजिला धिकारी को सौपा*

*दिव्यांगजन किसी भी प्रतिभा के नही मोहताज नरेंद्र अग्रवाल गुल्लू*

*कोंच(जालौन)* उन्नति दिव्यांग जन विकास समिति द्वारा आज विश्व दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर जिला परिषद बीआरसी में दिव्यांगता पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुमार अग्रवाल गुल्लू ने दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा दिव्यां गजन के लिए तमाम योजनाएं संचालित है किंतु दिव्यांगजन को जागरूकता ना होने के कारण उन्हें उसका लाभ सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है जरूरत है कि हर दिव्यांग जागरूक हो
समिति संरक्षक गया प्रसाद अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और दिव्यांग जनों को संगठित रहने पर संबोधित किया
समिति सदस्य मल्लू शाह, विजय तिवारी, जितेंद्र बरार, पवन, मारुतिनन्दन, परमाल सिंह आदि दिव्यांगजन ने बताया कि रेलवे एवम रोडवेज की यात्राओ के दौरान दिव्यांगजनो से भेदभाव व अभद्रता की जाती है जिसके लिए सरकार को नियम लागू करने चाहिए साथ ही समिति ने प्रतिभावान दिव्यां गजन को सम्मा नित किया इसी के साथ समिति के लगनशील कार्यकर्ताओ को अहम जिम्मेदारियां दी गई

*लगाये गये स्टाल*

समिति द्वारा कार्यक्रम में स्टाल लगाया गया जिसमें ने शासन से मिलने वाली दिव्यांगजन की योजनाएं विकलांग पेंशन, यूनिक आईडी कार्ड, दुकान निर्माण योजना, जलकल में छूट, ट्राई साइकिल व अन्य सहायक उपकरण के आवेदन, दिव्यांग जनों के बैटरी चलित तिपहिया वाहन योजना, स्टांप ड्यूटी में रियायत, दिव्यांगजन ऋण योजना, स्वावलंबन योजना, विकलांग छात्रवृत्ति योजना आदि योजनाओ की विस्तार पूर्वक जानकारियाँ दी गई तथा कुछ के आवेदन प्रपत्र भी भरवाए गएदिव्यांग जनों के लिए बने नियम निशक्त व्यक्ति के अधिकार अधिनियम के बारे में भी दिव्यांगों को अवगत कराया गया।

*◆निकाली गई दिव्यांग जागरूकता रैली- सौपा ज्ञापन*
विश्व दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस के मौके पर गोष्ठी के पश्चात दिव्यांग जनों ने जागरूकता रैली का आयोजन किया। स्लोगन एवं संदेश की पट्टियां लेकर जागरूकता रैली नगर के मुख्य मार्ग से निकाली। रैली तहसील पहुंची जहाँ पर महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित 16 सूत्रीय मांग पत्र उप- जिलाधिकारी परगना को सौपा। एसडीएम द्वारा दिव्यांगजन को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया गया बाद में एसडीएम अशोक कुमार वर्मा को समस्याओं से भरा ज्ञापन भी सौपा इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से संतोष कुमार वर्मा, मारुति नंदन, परमाल सिंह सुनाया, आगाज अहमद, सुभाष चंद्र अंडा, जितेंद्र बरार, नीलेश जाटव, फ़जल अहमद, महेश, कमाल कुरैशी, रसूल कुरैशी, राम प्रकाश रजक, राजू खान, दीप चंद कुशवाहा, अनुज, अबरार, बाबा, साकिर, लल्लूराम,नीलेश जाटव, अरविंदर, राघवेंद्र कौशल इत्यादि दिव्यांगजन मौजूद रहे

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …