
*कोंच(जालौन)* मंगलवार को घुसिया रोड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में ठंड से बचाव हेतु एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओ को रजाइयां वितरित की इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि जो कक्षा में टीचर बताये उसे ध्यान से पढ़े औऱ जो शंका है उसके निवारण के लिये बार बार पुछले लेसन प्लान के तहत काम करना चाहिये

आप लोगो को कम्पटीशन की तैयारी करना चाहिये उन्होंने कहा कि ज्यादा मेहनत करो और कम से कम नब्बे प्रतिशत अंक आ जाये आपको सभी सुबिधाये मिल रही है और कड़ी मेहनत कर कुछ बनकर निकले इस अवसर पर वार्डन वन्दना वर्मा ने कहा कि इस विद्यालय की बच्ची पढ़ाई के लिये बहुत मेहनत करती है अगर कोई वर्क में दिक्कत आ रही है तो वह बार बार पुछले ताकि समस्या का निस्तारण हो सके शिक्षक पीएस परिहार ने कहा कि बच्चों के भविष्य को संभालने में शिक्षक काफ़ी मेहनत करता है उन्होंने कहा कि अगर क्लास में कोई पड़ा रहा है तो शिक्षक की बात को गौर से सुनना चाहिये अगर अपनी बात को छिपाओ गे तो परेशानी बढ़ती जायेगी इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने समाज सेवी ड़ा सुरेन्द्र सिंह के सौजन्य से 21 रजाइयों का वितरण किया इस अवसर पर वार्डन वन्दना वर्मा बबिता बबेले बरखा यादव वरुण श्रीवास्तब माधुरी देवी पुष्पा देवी विनीता कृपा शंकर श्याम करन यगयिक तेजपाल सहित कई छात्राये मौजूद रही,
Star Public News Online Latest News