Salag. तहसील नवाबगंज स्थित थाना सफदरगंज में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को सम्बोधित किये

*रिपोर्टर-मनोज शुक्ला बाराबंकी*

*थाना सफदरगंज स्थित फतेह चंद जगदीश राय इंटर कॉलेज बाराबंकी में किया गया जनसभा*

फतेह चंद्र जगदीश राय इंटर कॉलेज सफदरगंज बाराबंकी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सफदरगंज की जनता ने जोरदार स्वागत किया मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किये और सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताये!

 

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना व एस BM के तहत बने शौचालयों व आयुष्मान भारत के बारे में बताते हुये अन्य पार्टियों पर निशाना साधे व धारा 370 a पर भी बोले और पार्टी को जनता का समर्थन भी प्राप्त हुआ इस बीच सांसद उपेंद्र सिंह रावत, शरद अवस्थी व अन्य विधायक गण उपस्थित रहे|

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …