*दो ट्रक प्याज कस्टम ने पास किया एसएसबी ने रोका, जब की भारत सरकार लगा रखी.है रोक *

 

 

*रिपोर्टर- रतन गुप्ता सोनौली/नेपाल*

 

*कस्टम अधिकारी एसएसबी के पूछे जाने पर कुछ भी बताने से कर रहे है इनकार किस इस्किम के तहद भारत से भेजे जा रहे नेपाल को प्याज*


*दो ट्रक प्याज एसएसबी ने रोका, कस्टम ने एल.सी स्किम के तहद.पास किया.लेकिन कस्टम एजेन्ट एसएसबी को कागजाद न तो दिखा रहा.है न तो.समद्मा रहा है । जब की भारत सरकार ने भारत.से नेपाल जाने वाले प्याज पर.प्रतिबन्ध लगा रखी.है ।*
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर भारत से नेपाल जा रहे दो ट्रक प्याज एसएसबी ने बॉर्डर पर रोक लिया है । खबरों के मुताबिक शनिवार को करीब 5:00 बजे प्रमुख मार्ग से होते हुए दो ट्रकों में करीब लगभग 50 टन प्याज भारत से नेपाल जा रहा था। जिसे एसएसबी के जवानों ने रोक लिय और उसकी गहन जांच-पड़ताल करने में जुटे हुए हैं।
एसएसबी के एक अधिकारी ने बताया कि भारत से नेपाल प्याज जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। जिसका दिशा निर्देश हमें भी प्राप्त हुआ है।
उक्त आदेश के मद्देनजर हमने दोनों ट्रकों रोक रखा है। ट्रक मेंलगभग करीब 50 टन से अधिक प्याज लोड है जो भारत से नेपाल जा रहा था।कस्टम एजेन्ट ने जो पेपर प्रस्तुत किया है वह संदेहास्पद है ।
उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों को की जानकारी दे दी गई है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
*एसएसबी के गेट नम्बर 1 के ईन्चार्ज अमित कुमार का कहना है की प्याज भारत.सरकार ने भारत से नेपाल जाने पर प्रतिबन्ध.लगाया है । लेकिन अगर सोनौली कस्टम के बरिष्ट अधिकारीयो ने.पास कर भेजा.है । तो किस इस्किम मे भेजा किस आदेश पर.भेजा.है कितने टन.गाडी.मे.है कितना पास.हुआ.है उसकी जाचँ हो रही जो सही.होगा उसका पालन होगा ।*

Check Also

सात फेरों में आज बंधें 130 जोड़े

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)समाज कल्याण के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिलास्तरी …