फरेंदा(महराजगंज)- विकास खण्ड धानी क्षेत्र ग्रामसभा सिकन्दरा जीतपुर निवासी अभिमन्यु पासवान का विगत दिनों करंट लगने से निधन हो गया था। 17 जून को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी कि गई।पाँच लाख का चेक विभागीय अधिकारियों के उपस्थिति में फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर ने उनके पुत्र देवेंद्र पासवान को दिया गया और आगे भी सहयोग हेतु आश्वासन दिया गया।
फरेंदा तहसील प्रभारी – सतीश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट