बाल श्रम निषेध दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन*

ठूठीबारी(महराजगंज):- पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा, निचलौल स्वरक्षा (मानव तस्करी रोध) कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन पंचायत भवन ठूठीबारी में किया गया। जिसकी अध्यक्षता व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री भवन प्रसाद गुप्ता ने किया। कार्यशाला में पंचायत सदस्य पप्पू कुशवाहा, विकास मंच के सदस्य ओमकार वर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शारदा देवी,ईन्दू देवी, आशा कार्यकर्ता श्रीमती अनिता देवी,चन्दरावती देवी, एनम श्रीमती संगीता देवी बाल संसद के गोलू एवं पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति गोरखपुर के इण्टरवेसन आफिसर श्रवण कुमार, चाइल्ड लाइन उपकेंद्र निचलौल के अभिलाष उपस्थित रहे। सर्वप्रथम बाल तस्करी निषेध दिवस का थीम “एक्ट नाउ मतलब अभी कार्यवाही करें” पर श्रवण कुमार ने बताया कि इस वर्ष बाल तस्करी से मुक्ति दिलाने का वर्ष है। इस संदर्भ में उन्होंने बताया की होटल,चाय दुकान या अन्य कार्यों में लिप्त बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर उनको शिक्षा से जोड़े एवं अभिभावकों को भी संवेदित करना है । विकास मंच के सदस्य ओमकार वर्मा ने कहा कि इसके लिए प्रत्येक गरीब परिवारों को जागरूक करना ही होगा, कि बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने के लिए शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है।पंचायत सदस्य ने बताया कि हम अपने गांव में अगर कहीं भी बाल श्रमिक होते हुए पाएंगे तो उन्हें समझाएंगे और चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 कॉल करेंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ती शारदा देवी,ईन्दू देवी ने बताया कि प्रत्येक घरों तक यह जानकारी दिया जाएगा की छोटे बच्चों से काम कराना कानूनी अपराध तो है ही, और बच्चे का सर्वांगीण विकास में भी बाधा हो जाती है। इस अवसर पर कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे भवन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में बाल श्रम की संभावना है ऐसे में ग्राम पंचायत में गठित ग्राम बाल संरक्षण समिति को सक्रिय करते हुए इस विषय पर ग्राम पंचायत की बैठक एवं ग्राम सभा की बैठक में एक एजेंडा के रूप में भी शामिल किया जाएगा। चाइल्ड लाइन के अभिलाष ने बताया कि कोविड से प्रभावित बच्चों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने हेतु चाइल्डलाइन 1098 एवं आशा ज्योति केंद्र 181 पर सूचना दे सकते हैं। अंत में चर्चा करते हुए कार्यशाला का समापन किया गया कि कोरोनावायरस से बचाव हेतु सबसे पहले टीकाकरण करवाया जाएगा और दूसरों को भी करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। कार्यशाला के दौरान कोरोना के सभी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर बातचीत किया गया।

ठूठीबारी से संवाददाता महेश रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …