चौक(महराजगंज):-विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के टीकर परसौनी चौराहे पर बुधवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमालुद्दीन, क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद जियाउल हक एवं परसौनी ग्राम प्रधान अनिल कुमार जोशी के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना से मरे लोगों के प्रति शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन धारण कर संवेदना व्यक्त किया गया। इस दौरान कवींद्र पांडेय, रईस आलम, छोटेलाल, मेराजुद्दीन, एलताफ, शैलेश भारती,नेयाज खान, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
चौक से संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट