निचलौल(महराजगंज) निचलौल थाने के अंतर्गत आय दिन चोरी हो रही है जिससे चोरो का हौसला बढ़ता जा रहा है आज सुबह करीब 5 बजे ग्रामसभा सिरौली के राजनाथ मोहन लाल पुत्र गोपाल के घर से मोटरसाइकिल चोरी हो गयी।जिसका 125 सी सी नंबर यूपी56 एल5032 है बाईक बरामदे से ही चोर ने गायब कर दिया मोटरसाइकिल निचलौल थाने मे आये दिन चोरी की घटना सामने है।लूट पाट का और तस्करी जोरो से चाल रही लेकिन प्रशासन भी मैन हैं। ऐसे ही चोरो का हौंसला जाहिर हो गया है वही तस्करी भी जोरो से हो रहा लेकिन प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जिससे तस्करो का मन बढ़ता जा रहा है ।बीते एक सप्ताह पहले भी निचलौल कस्बे से ही मोटरसाइकिल चोरी हुआ जिसका अभी ताक कोई पता नहीं चला और आज फिर एक चोर अपना हौसला बड़ा लिया। पुलिस की लापरवाही से लोगों का विश्वास अब टूटने लगा है।
निचलौल से सवांददता-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट