पूर्व ग्राम प्रधान को फर्जी मुकदमा मे फसाने के लिए  महिला ने बिपक्षी का सहारा लिया*

चिउठहाँ(महराजगंज):-सिन्दुरिया थाना क्षेत्र ग्राम सभा मथनिया निवासी महिला ने चुनावी रंजीस को लेकर को पूर्व प्रधान के परिवार को झूठी मुकदमा मे फसाने के लिए गांव के बिपक्षी से मिलकर भाग दौड कर रही है। जबकि महिला के परिवार के ऊपर पूर्व प्रधान के द्वारा पहले से ही दिवानी न्यायालय मे एस सी /एस टी के तहत मुकदमा दर्ज है जो न्यायालय में विचाराधिन है जब कि महिला के परिवार वालों ने पूर्व प्रधान के घर पर जाकर 1/6/2021 रात्रि 9:00 बजे गाली गलैज कि तथा उनके परिवार को मारने की भी कोशिश किए। गाँव के लोगों द्वारा बीच बचाव किया गया। इस मामले को लेकर पूर्व प्रधान के परिवार द्वारा 2/6/2021को पुलिस अधीक्षक महराजगंज आंनलाईन शिकायत किया गया।। अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नही हुआ। जब कि महिला द्वारा गांव के बिपक्षी का सहारा लेकर झूठी मुकदमा मे फसाने की साजिस कर रही हैं।

चिउठहाँ से सवांददाता- अमित यादव की रिपोर्ट

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …