अनोखा गांव यूपी के इस गांव मे अभी तक नहीं गया सफाई कर्मी

निचलौल(महराजगंज)स्वच्छता को लेकर जो मिशन चलाया जा रहा है उस पर एक ग्रामसभा ऐसा है कि जहां आज तक कभी सफाई कर्मी वहां नहीं गया और ना ही कभी सफाई हुआ महाराजगंज जिले के विकास खण्ड निचलौल क्षेत्र के ग्राम सभा बनकटवा में सालों बीत जाने के बाद भी सफाई नहीं हुआ कोविड-19 को देखते हुए हर ग्राम सभा में सैनिटाइजर और नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है तो वही बनकटवा ग्राम सभा में आज तक सफाई कर्मी को इतना नहीं पता कि उस ग्राम सभा में नाली है या नहीं उस ग्राम सभा में बीते 1 साल पहले नाली का निर्माण कराया गया सफाई कर्मी को नहीं पता की नाली का निर्माण नहीं हुआ उसके पहले भी कंही सफाई नहीं करने जाते थे वही सफाई कर्मी से फोन से बात करने पर सफाई कर्मी द्वारा बताया गया की उस ग्रामसभा मे नाली बन गया है जोकि साल बीते नाली का निर्माण कराया गया वही उस गांव के रोडो पर घास ऊग गया है देखने पर लगता है की उस गांव के रोड जब से बना तब से आज ताक सफाई नहीं हुआ ये हालत है गांव का ।

निचलौल से सवांददाता विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

🔊 Listen to this अवैध कब्जे की कोशिश: टैक्स बाबू अवधेश कुमार पर भूमिधरी जमीन …