महिला संगठन की हुई बैठक

एस पी न्यूज सवांददाता(कुशीनगर):-ग्राम सभा खोट्ठा में महिला संगठन का एक बैठक किया गया बैठक में उपस्थित सभी महिलाओं ने अपनी बातों को रखा एवं सभी ने महिला संगठन को आगे बढ़ाने के लिए स्वयं के द्वारा हर तरह का सहयोग कर रही है ,
इस कार्यक्रम के आयोजक कुमारी ममता जी रही साथ ही साथ ममता जी ने महिलाओं के सम्मान के लिए हमेशा आगे आती है और दुःख सुख में लगी रहती है , जिस समय लोग घरों में कोरोना के कारण घर थे उस समय ममता जी अपनी जान जोखिम में डालकर समाज सेवा में लगी थी लोगों को जरुर की बस्तुए उन तक पहुंचने का कार्य कर रही थी इसलिए सभी महिलाओं को एक मंच पर लाने के लिए एक महिला संगठन बनाया और आज धीरे-धीरे लगभग सुकरौली ब्लाक में लगभग पांच दर्जन गांवों में महिला संगठन बन कर तैयार है ममता जी ने बताया कि आने वाले समय में हम सब महिलाएं अपने हक अधिकार की लड़ाई खुद लड़ेंगे , क्योंकि आज की वर्तमान सरकार हम महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही है आने ममता जी ने कहा कि आने वाले समय में हम महिलाओं को जीवकोपार्जन के लिए उनको आत्मनिर्भर होने के लिए
समय -समय पर प्रशिक्षण देंगे कढ़ाई -सिलाई आदि तरह -तरह के प्रशिक्षण आवश्यकता अनुसार देती रहूगी ,
कार्यक्रम का संचालन एक्शन एड जिला समन्वयक शिव दयाल ने किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़े कोई भी बच्चे शिक्षा से वंचित न हो बाल श्रम मानव तस्करी की रोकथाम पर लगाम लगाने के गांव-गाव में बैठक कर जागरुक किया जाएगा , बाल संरक्षण समितियों का समय – समय पर बैठक कर किशोरों / किशोरियों को 00-18 वर्ष तक के बच्चों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के धारा से जोड़ने का कार्य किया जाएगा और जिले के दो दर्जन से अधिक गांवों को बाल श्रम/मानव तस्करी मुक्त कराना संस्था इसके लिए कार्यरत हैं ।
बैठक में अविनाश प्रसाद राष्ट्रीय महासचिव महिला संगठन ।
सुमन सिंह रंजनी पासवान सीमा गुप्ता अंगिरा यादव एव सम्मानित जनता उपस्थित रहे

कुशीनगर सवांददाता- अजय कन्नौजिया रिपोर्ट

Check Also

एडीओ कोआपरेटिव का भव्य विदाई समारोह में उपस्थित वीडियो

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)निचलौल ब्लाक में कार्यरत एडीओ कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा का सेवानिवृत्त …