महराजगंज/फरेन्दा- इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने ऑनलाइन प्रोजेक्ट मांगे थे। इसमें जिले से भी छात्र-छात्राओं ने अपने प्रोजेक्ट अपलोड किए थे। इसमें से जिले के 34 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है।
इनके खातों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग 10-10 हजार रुपये की धनराशि भेजेगा। इससे ये अपने प्रोजेक्ट तैयार करेंगे और प्रोजेक्ट के साथ जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे।
भारत सरकार की इन्सपायर अवार्ड योजना में महराजगंज जिले के 34 छात्रों में प्रतिभा पुत्री अमर सिंह का चयन होने पर विद्यालय के समस्त अध्यापकों ने बधाई दी।
छात्रा ने अपने इस उपलब्धि का मुख्य श्रेय क्षेत्र के रसायन विज्ञान के शिक्षक सुहेल अहमद खान, महात्मा गांधी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ राम अवतार, विज्ञान की शिक्षिका श्रीमती विजयश्री मल्ल , गणित के शिक्षक नरसिंह चौरसिया को दिया।
संवाददाता- सतीश कुमार चौरसिया