*विजली के चपेट में आने से एक युवक की मौत*

चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुईया उर्फ महेशपुर निवासी एक पच्चीस वर्षीय युवक चंदू का बिजली के चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। आनन फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम सभा कुईया उर्फ महेशपुर निवासी रामकेश जायसवाल का पच्चीस वर्षीय पुत्र चंदू जायसवाल शनिवार को दोपहर अपने घर में लगे बिजली का बोर्ड ठीक कर रहा था। उस दौरान घर के सभी लोग खेत गये हुये थे। उस के बाद वो बिजली ठीक करने लगा कि अचानक बिजली का करंट लगने से जमीन पर गिर गया। और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी उसके घर मे देखने गये तो चंदू को मरा हुआ देख शोर किया। शोर की आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण जुट गये। किसी ने चंदू के परिजनों को सूचना दिया तो परिजन घर पहुंचे। पुलिस को सूचना दिये बिना ही आनन फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थानाध्यक्ष धनवीर सिंह ने बताया कि मामले संज्ञान में है जांच कर के उचित कार्यवाही की जायेगी
*संवाददाता रईश आलम की रिपोर्ट*

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …