एस पी न्यूज़(महराजगंज)घुघली थाना के हरखपुरा निवासी फरिउद्दीन पुत्र जियाउद्दीन ने जिलाधिकारी महाराजगंज को प्रार्थना पत्र देकर के डाकघर में जमा पैसा पोस्टमास्टर के द्वारा हड़पने का आरोप लगाया है l प्रार्थना पत्र में लिखा है कि वह अपने RD खाता संख्या 4246186993 में प्रतिमाह ₹500 जमा करते थे l वह पैसा जमा करने के लिए पोस्ट मास्टर संतोष श्रीवास्तव को देते थे उनका पासबुक भी संतोष श्रीवास्तव के पास ही था l प्रार्थी ने खाता 02 जनवरी 2919 को खोला था तभी से लगातार प्रतिमाह 500 रुपये पोस्ट मास्टर संतोष श्रीवास्तव को दे दिया करते थे तथा अब तक वह ₹10000 संतोष श्रीवास्तव को दे चुके हैं l पासबुक मांगने पर हीला हवाली करते थे लेकिन जब पासबुक मिला तो उसमें 1 मई 2019 तक केवल ₹2500 ही जमा लिखा मिला शेष ₹75000 संतोष श्रीवास्तव द्वारा हड़प लिया गया है l