निचलौल(महराजगंज):-निचलौल विकासखंड अंतर्गत निचलौल- महराजगंज मार्ग पर बाली नहर पुल के पास बीते रात 10:00 बजे एक नवजात शिशु मिला । जिसे वहां जारहे लोगो ने देखा और इस बात की जानकारी 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर फोन करके दिया। सूचना देने के लगभग 20 से 25 मिनट बाद पहुंचे हेल्पलाइन के सदस्यों ने नवजात बच्चे को अपने कब्जे में लिया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है बच्चा किसका है । बच्चा पूर्ण रूप से सुरक्षित है और हेल्पलाइन के संरक्षण में है।
निचलौल से -सूरज सूरज मद्धेशिया की रिपोर्ट