बीती रात 10 से 10:30 बजे के करीब बांसगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहोरवा में गोली चलने से हड़कंप मच गया गोली गोड़सेरा खजनी के रहने वाले युवक जितेंद्र यादव पुत्र पुरूषोत्तम यादव के बाएं कंधे पर लगी जिससे वह घायल हो गया,आनन फानन में सूचना परिजनों व स्थानीय पुलिस को दी गई तथा युवक को जिला अस्पताल भेज दिया गया….
आपको बताते चलें कि बीती रात बुलेरो संख्या UP 53 BR 3857 में अभय मौर्या ,सोनू पुत्र रामाशीष मौर्या, राधा कृष्ण पुत्र बृज बलि जा रहे थे इस दौरान पैसे के लेन देन को लेकर नोक झोंक हुई और उनमें से एक ने जितेंद्र पर गोली चला दी इस घटना कि सूचना पर पहुँची बांसगांव पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है
*पी एल यादव गोरखपुर*