*स्कूल प्रशासन ने कहा होगी कार्रवाई*
###################
*एस पी न्यूज़ गोरखपुर* कहते हैं शिक्षक/शिक्षिका ही बच्चों के भविष्य की नींव रखते हैं वो जैसा जो कुछ बच्चों को पढ़ाते हैं उसमें बच्चा ढल जाता है। बच्चे के जीवन में मां बाप से ज्यादा अहमियत गुरु की होती है जो उसे ज्ञान देता है मगर ज्ञान जब गलत मिलने लगे तो बच्चे की भविष्य क्या होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। कुछ ऐसा ही मामला गोरखपुर के जीएन पब्लिक स्कूल से सामने आया है जहां एक मैडम ने ऑनलाइन क्लास में बच्चों को नाउन पढ़ाते समय ऐसा उदहारण दिया जिसे पढ़कर आप भी सोच में पड़ जाएंगे।
मैडम ने उदहारण में बच्चों को पाकिस्तान प्रेम सिखाया- एक में पाकिस्तानी आर्मी (I will join pak army) ज्वाइन करने का तथ्य था तो दूसरे में पाकिस्तान हमारी मातृभूमि (Pakistan is our dear homeland) बताया गया। कक्षा चार-ए की क्लास टीचर शादाब खानम ने यह अजीबोगरीब हरकत की है।
उदाहरण इस कदर आपत्तिजनक हैं कि इसे पाकिस्तान के पक्ष में बच्चों का ब्रेनवाश करने की साजिश माना जा रहा है। इस पाठ्य सामग्री से भड़के अभिभावकों के कड़े रुख के बाद प्रबंधन ने कहा कि शिक्षिका को बर्खास्त किया जाएगा।
*स्टार पब्लिक न्यूज़*
*पी एल यादव*