आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर जिला पंचायत अध्यक्ष के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

*फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर गोरखपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

गोरखपुर( एस पी न्यूज) बड़हलगंज पुलिस ने जिला पंचायत अध्यक्ष गीतांजलि देवी के पति व सपा नेता मनुरोजन यादव के खिलाफ वैमनस्यता फैलाने व आइटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। उन पर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने करने का आरोप है। इस संबंध में करणी सेना के जिला* उपाध्यक्ष ठाकुर प्रणव शाही ने पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर के साथ ही फेसबुक पर डाली गई पोस्ट का स्क्रीन शॉट भी पुलिस को उपलब्ध कराया था।
यह है मामला*
*गढ़वा रामपुर निवासी ठाकुर प्रणव शाही ने पुलिस को तहरीर में बताया था कि मनुरोजन यादव की ओर से फेसबुक वाल पर डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट से समाज में वैमनस्यता फैलने का खतरा है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने भी गुरुवार को एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र देकर मनुरोजन यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। प्रभारी निरीक्षक बड़हलगंज रामाज्ञा ङ्क्षसह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।क्षत्रिय महासभा ने एसपी सिटी से की थी शिकायत अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने गुरुवार को एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र देकर मनुरोजन यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। आरोप था कि उन्होंने अपनी फेसबुक आइडी से महाराणा प्रताप पर अमर्यादित टिप्पणी की है। एसपी सिटी ने जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।

जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …