*विधायक मूलचन्द के नेतृत्व मे हाईवे से गुजर रहे जरूरतमंद राहगीरो को भोजन पैकेट व मास्क दिये*

*जिले के कई पार्टी नेता मौजूद रहे*

*कोंच(जालौन)* वैश्विक महामारी कोराना संकट काल में देश में लागू लॉक डाउन के कारण झांसी कानपुर हाईवे की जालौन बॉर्डर की सीमा पिरोना से गुजर रहे भूखे प्यासे पैदल अपने घरों के लिए जा रहे सैकड़ों जरूरतमंद राहगीरों प्रवासी श्रमिकों महिला बच्चों व ट्रक आदि मैं बैठ कर मजबूरी में यात्रा कर रहे यात्रियों को माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन की अगुवाई में ग्राम पिरोना में शिविर लगाकर डेढ़ हजार लोगों को भोजन पैकेट और पानी मास्क आदि वितरित कर सच्ची मानव सेवा की एक अच्छी मिशाल पेश की है और पैदल जा रहे लोगों को प्रशासन के सहयोग से ट्रक आदि वाहनों में बिठाकर उन्हें घरों के लिए रवाना किया गया तथा पुलिस चौकी पिरोना में रोके गए ट्रकों के ड्राइवर व उनके हेल्पर को भी भोजन पैकेट व मास्क वितरित किए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जिला अध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना के आह्वान पर नरही नारायण सेवा मानते हुए कोई भूखा न रहने पाए इसकी चिंता करते भाजपाइयों ने प्रवासी श्रमिकों जरूरत मंद राहगीरों की सेवा कर मानवता की अच्छी झलक पेश कर सेवा करने का काम किया इस अवसर पर श्रमिक प्रवासी जिला प्रमुख शक्ति गहोई कोविड के जिला संयोजक मनोज पालीवाल महामंत्री विवेक कुशवाहा कोंच नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया एडवोकेट मंडल अध्यक्ष एट बृजेश निरंजन उपाध्यक्ष शिव प्रताप सिंह तोमर जिला मंत्री अमित निरंजन भाजपा नेता हरिश्चंद्र सिरोठिया सुशील खरे कार्तिक त्रिपाठी हिमांशु पटेल प्रिंस निरंजन पूर्व मंत्री गुरु प्रसाद शर्मा कर्मवीर व्यापारी अरविंद अग्रवाल पप्पू गुंडे छोटू अग्रवाल मोंठ वाले कोषाध्यक्ष प्रभंजन गर्ग अरविंद निरंजन मुनिया लाल जी चांदनी राम रूप परिहार आदर्श सोनि या आकाश राजपूत आदि लोग सम्मिलित रहे यह जानकारी मीडिया प्रभारी ऋतु राज प्रजापति ने दी है

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …