नौतनवा(महराजगंज):-जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार और पुलिस अधीक्षक ने सोनौली क्षेत्र जाकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही जनसुविधाओं की जानकारी ली।पकडन्डी रास्तो पर निगरानी करने को कहे जिससे घुसपैठ न हो सके ।सोनौली मे शनिवार को जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार और पुलिस अधीक्षक ने सोनौली क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरा आदर्श नगर पंचायत सोनौली और बस स्टैंड सोनौली का निरीक्षण किया और विभिन्न जनपदों से आए नेपाली नागरिकों से भेंट कर उनको मुहैया कराई जा रही सुविधाओं के विषय में जानकारी ली।
जिला सवांददाता- रतन गुप्ता की रिपोर्ट