*औरंगाबाद में 17 मजदूरों को ट्रेन ने रौंदा, सभी एमपी के शहडोल के लिए पकड़ना चाहते थे ट्रेन*

*सभी मजदूर महाराष्ट्र (Maharashtra ) के जलगांव में आयरन फैक्ट्री में काम करते थे. ये लोग औरंगाबाद से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए निकली स्पेशल ट्रेन (Special Train ) को पकड़ना चाहते थे. इन सभी लोगों को उम्मीद थी कि वह भुसावल जाकर ट्रेन पकड़ लेंगे*


*रिपोर्टर रतन गुप्ता*

*औरंगाबाद. महाराष्ट्र (Maharashtra ) के औरंगाबाद (Aurangabad) में ट्रेन से कटकर 17 लोगों की मौत ने एक बार फिर देश को​ हिलाकर रख दिया है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक ये सभी मजदूर महाराष्ट्र के जलगांव में आयरन फैक्ट्री में काम करते थे. ये लोग औरंगाबाद से मध्यप्रदेश के लिए निकली स्पेशल ट्रेन को पकड़ना चाहते थे. इन सभी लोगों को उम्मीद थी कि वह भुसावल जाकर ट्रेन पकड़ लेंगे*.

*बताया जाता है कि करीब 45 किलोमीटर तक चलने के बाद सभी थक गए और ट्रैक पर ही आराम करने लगे. थकान की वजह से ज्यादातर लोगों को नींद आ गई और वह ट्रैक पर ही सो गए. इसी दौरान वहां से ट्रेन गुजरी और सभी लोग इसकी चपेट में आ गए. औरंगाबाद के एसपी मोक्षदा पाटिल ने बताया कि मारे गए सभी मजदूर भुसावन से स्पेशल ट्रेन के जरिए मध्य प्रदेश लौटना चाहते थे. ये सभी मजदूर मध्य प्रदेश के शहडोल के रहने वाले थे*

*गौरतलब है कि घटना शुक्रवार तड़के करमाड पुलिस स्टेशन थाने के अंतर्गत हुई. दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया, ‘घटना करमाड के नजदीक हुई. खाली मालगाड़ी प्रवासी मजदूरों के ऊपर से गुजर गई*.

Check Also

*विश्व क्षयरोग दिवस : World Tuberculosis Day आज, जानिए कैसे होती है यह बीमारी*

🔊 Listen to this *रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल* प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्‍व क्षयरोग …