*शरारती तत्वों खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी: जिलाधिकारी*
*रिपोर्टर रतन गुप्ता*
*उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना देवबंद के अन्तर्गत कुछ शरारती तत्वो ने सडक के बीचो बीच ‘आई लव यू कोरोना’ लिखकर नारेबाजी की जब तक पुलिस वहां पहुंचती युवक वहां से फरार हो गये । सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जिन शरारती तत्वों ने प्रशासन की एडवाइजरी का माखौल उड़ाते हुए यह हरकत की है उन लोगों को सीसीटीवी कैमरों ओर खुफिया विभाग की मदद से गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी।सहारनपुर जिले के देवबंद में सबसे ज्यादा कोरोना पोजीटिव मरीज 87 सामने आये हैं। पूरे देवबद को सील कर दिया गया है । वहां पुलिस फोर्स तैनात है। उधर सोमवार को देवबंद पहुंचे नोडल अधिकारी आबकारी आयुक्त पी गुरूप्रसाद ओर डी आई जी उपेन्द्र अग्रवाल ने भी जिले के सबसे बडे हाटस्पाट क्षेत्र से ऐसी शरारत करने वाले तत्वों को यथाशीध्र गिरफतार करने के निर्देश दिये हैं। पुलिस इन शरारती तत्वो की तलाश मे जुट गई है।*
Star Public News Online Latest News