*रायबरेली: सात कोरोना संक्रमितों की हालत बिगड़ी, लख़नऊ किया गया शिफ़्ट*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*

*कोरोना संक्रमित सात मरीजों की हालत बिगड़ गई, जिन्हें शनिवार की देर रात लख़नऊ शिफ़्ट कर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि चिकित्सकों की सलाह पर सात मरीजों को इलाज के लिये लखनऊ भेजा गया है। अब रायबरेली में कुल 34 कोरोना मरीजों का ही इलाज किया जा रहा है, इसके पहले ही 5 अप्रैल को दो मरीजों को लखनऊ भेजा जा चुका है।*

*ग़ौरतलब है कि अभी तक जिले में कुल 43 कोरोना संक्रमित हैं जिनमें 41 को इलाज के लिये बटोही होटल में बनाये गए आइसोलेशन सेन्टर में रखा गया था। सभी का यहां इलाज किया जा रहा था लेकिन शनिवार की रात अचानक इनमें सात की हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद चिकित्सकों ने इन्हें लखनऊ भेजने की सलाह दी।*
*सभी सातों मरीज की उम्र भी 60 वर्ष के ऊपर ही है। जिला प्रशासन ने भी चिकित्सकों की सलाह को ध्यान में रखते हुए तुरंत एम्बुलेंस से लख़नऊ इलाज के लिए भेज दिया। अब यहां 34 मरीज ही शेष है जिनका इलाज किया जा रहा है। रायबरेली में कोरोना के ज्यादा मरीज मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन लगातर सक्रिय है।*
*नोडल अधिकारी कमिश्नर मुकेश मेश्राम व आईजी एसके भगत ने जिले में डेरा डाल दिया है और नजर बनाये हुए हैं। सभी सात हॉट स्पॉट क्षेत्रों में 85 टीमें घर घर जाकर स्कैनिंग व जांच कर रही हैं।अब तक हजारों लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग हो चुकी है। सभी जगह कई चरणों में सेनेटाइजिंग का काम हो चुका है। शनिवार को भी 31 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं।********

Check Also

कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर जागरूकता रैली निकाली

🔊 Listen to this इंद्रा कन्या स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली कोरोना महामारी से …