*लॉक डाउन का पालन कर नमाज के समय भीड़ न रहे-एसओ*
*कोंच(जालौन)* सर्किल के थाना कैलिया में बुधवार थाना परिसर मे पवित्र माह रमजान को लेकर एक शांति समिति की बैठक बुलाई गई इस बैठक मेंअध्यक्षता कर रहे कैलिया के एसओ योगेंद सिंह पटेल ने कहा आगामी मुस्लिम त्यौहार रमजान माह होने की वजह से लेकर सभी लोगों को लॉकडॉउन का पालन करना होगा तथा नमाज अदा करते वक्त भीड़ न लगाने की अपील की गई है उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश कोरो ना जैसे जानलेवा वायरस से लड़ रहे है और पूरे देश मे इस समय संकट ही संकट है इस किये सभी लोग लॉक डाउन का पालन कर अपने अपने घरों में ही नमाज पड़े और एक जुम्मेबार नागरिक होने का एहसास कराये इस बैठक में लोगो से मास्क लगाने और उचित दूरी बनाकर नियमो का पालन करने को कहा गया है इस दौरान असगर अली सुरेंद्रपाल सिंह सरमन जाटव रज्जन खान मिस्टर अली राज खान हबीब खान बलराम तिवारी मनीष शर्मा रतिराम गजेंद्र सिंह प्रताप सिंह व दरोगा सत्य पाल सिंह दरोगा सुरेंद्र कुमार सिंह दरोगा प्रदीप सहित कई लोग मोजुद रहे ।।