*रिपोर्टर रतन गुप्ता*

*इनोवा चालक लॉकडाउन (Lockdown) का फायदा उठाकर फर्जी वाहन पास (Fake pass) के जरिए कार सवारों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 30 रुपए प्रति किलोमीटर का चार्ज ले रहा था। मथुरा पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को कार सहित अरेस्ट कर लिया है।*
*पूरे देश में जारी लॉकडाउन के बीच अधिक लाभ कमाने के लिए लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों की लम्बी फेहरिस्त है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा से सामने आया है। जहां औरैया निवासी एक कार चालक ने दिल्ली नंबर की इनोवा गाड़ी पर प्रदेश के प्रमुख सचिव के हस्ताक्षर किया हुआ जाली पास लगाकर अपनी गाड़ी में गुरुग्राम से छह मजदूरों को लेकर इलाहाबाद जाने के लिए निकला था। लेकिन मथुरा में हरियाणा की सीमा से सटे कोटवन बॉर्डर पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान जब गाड़ी को रोककर पूछताछ की और गाड़ी पर लगे पास को चेक किया तो पास फर्जी निकला।*
*दरअसल मथुरा के कोसीकलां थाने की कोटवन पुलिस चौकी पर बुधवार को एसपी देहात श्रीश चंद पुलिस टीम के साथ बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें दिल्ली की ओर से आती एक इनोवा कार दिखाई दी जिसपर कमर्शियल नम्बर था। पुलिस ने गाड़ी को रोककर देखा तो चालक ने कार से शीशे पर लगे पास की ओर इशारा किया। कार में ड्राइवर सहित 7 लोग सवार थे। पुलिस ने नजदीक जाकर जब पास को देखा तो उस पर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी के हस्ताक्षर थे और सबसे ऊपर यूपी सरकार का लोगो लगा हुआ था।*
*कई बार पुलिस को दे चुका है चकमा*
*पूरा मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने जब कार चालक से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम मनोज कुमार बताया। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि इंटरनेट की मदद से उसने पुलिस महानिदेशक के नाम प्रमुख सचिव गृह द्वारा जारी पास बनाया है। इसका इस्तेमाल वह लॉकडाउन में बॉर्डर क्रॉस करने में कर रहा था। पूछताछ में उसने यह बात भी कबूली की इससे पहले भी वह इस फर्जी पास से बॉर्डर क्रॉस कर चुका है। पुलिस ने मामले को सच्चाई सामने आने पर इनोवा चालक मनोज कुमार को अरेस्ट कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।*
कार सवार मजदूरों को छोड़ा गया
घटना के सम्बंधमें एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि कार में चालक के अलावा छह मजदूर सवार थे। जिनमें श्याम सुंदर, अवधेश और विनोद कुमार प्रयागराज के रहने वाले बताए गए हैं जबकि संजय, बालकिशन और राकेश प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश के जाली पास बनाकर औरैया निवासी ड्राइवर मनोज कुमार इनोवा गाड़ी लेकर जा रहा था जिसे अरेस्ट कर लिया है। उन्होंने बताया कि कार सवार सभी छह मजदूरों को छोड़ दिया गया है।****†
Star Public News Online Latest News