*लखनऊ: रमजान के दौरान हो लॉकडाउन का पालन, लाउडस्पीकर से की जा रही अपील*
*रिपोर्टर रतन गुप्ता*
*रमजान के मुबारक महीने में लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन हो और लोग घरों में ही रोजा रखने के साथ इबादत करें, इसके लिए इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया की तरफ से अनोखी पहल की गई है. राजधानी लखनऊ में गाड़ियों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है. दरअसल, 24 अप्रैल को रमजान का चांद देखा जाएगा. जिसके बाद 25 अप्रैल से मुसलमानों के पवित्र माह रमजान की शुरुआत होगी. रमजान चूंकि लॉकडाउन के समय पड़ रहा है और सभी तरह के धार्मिक स्थल बंद हैं, लिहाजा रमजान के महीने में भी लोग अपने घरों पर ही नमाज पढ़ें. इस बात की हिदायत सभी मुस्लिम धर्म गुरु कर रहे हैं*.
*ईदगाह के इमाम और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने इस मामले में लोगों को जागरूक करने के लिए एक अपना एक बयान रिकॉर्ड कराया है. जिसे शहर भर में तकरीबन आधा दर्जन गाड़ियों से लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को सुनवाया जा रहा है. इस बयान के जरिए लोगों को समझाया जा रहा है कि वह लॉकडाउन का पालन करें रमजान के पवित्र महीने में भी लोग अपने घरों से ही इबादत करें. सहरी और इफ्तार के लिए भी लोग घरों से न निकले. सरकार और जिला प्रशासन के नियम कानूनों का लोग पूरी तरह से पालन करें*.
*मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा लोगों तक जागरूकता फैलाने का यह एक बेहतर माध्यम हो सकता है. हमारी कोशिश यही है सभी लोग इस बात को समझें और लॉकडाउन में किसी भी तरह की कोई गलती ना करें.उन्होंने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि रमजान के मद्देनजर एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जा रहा है. जिस पर फोन करके लोग किसी भी तरह की जानकारी ले सकेंगे. किसी भी व्यक्ति को कोई भी असुविधा नहीं होने दी जाएगी.******