*सिद्धार्थनगर :-गांव की बिजली बनाने खम्‍भे पर चढ़े लाइनमैन को लगा करंट, हालत गम्‍भीर*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*

*सिद्धार्थनगर के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में मंगलवार को पोल पर चढ़ कर गांव की बिजली ठीक कर रहा एक प्राइवेट लाइनमैन करंट की चपेट में आने से झुलसकर नीचे गिर गया। ग्रामीणों ने उसे सीएचसी इटवा में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।*
*त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बड़हरा बिशुनपुर गांव निवासी सुलई पठान (52) पुत्र अब्दुल्लाह निजी लाइमैन का काम करता था। सोमवार रात आई आंधी-पानी में पिपरा गांव की बिजली खराब हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार सुबह वह बिजली ठीक करने गया था। ग्रामीणों ने बताया कि शटडाउन लेकर वह पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर ही रहा था कि अचानक सप्लाई आ गई। इस वह करंट की चपेट में आकर झुलस कर नीचे गिर गया। इंस्पेक्टर त्रिलोकपुर रणधीर मिश्र का कहना है कि घटना संज्ञान में है। प्राइवेट लाइमैन का परिवारीजन इलाज करा रहे हैं। अभी तक तहरीर नहीं मिली है।*

Check Also

किसान यूनियन के सामने ग्राम पंचायत प्रशासन झुकी

🔊 Listen to this सिद्धार्थनगर, विकास खण्ड बांसी ग्राम पंचायत बड़हरघाट में पट्टे की भूमि …