*बिजली के खम्बे से शॉर्ट सर्किट की बजह से हुआ हादसा*
*आग ने किया भारी नुकसान*
*मौके पर फायर सर्विस की गाड़ी आई*
*अगर आग नही बुझती तो बड़ी हानि हो सकती थी*
*कोंच(जालौन)* इस समय अप्रेल महीना शुरू होने से गर्मी ने अपना असर दिखाना प्रारंभ कर दिया है और किसान भी अपनी खेती किसानी के काम मे व्यस्त है शनिवार को नदीगांव विकास खण्ड के ग्राम कुर चौली और अर्जुनपुरा के मौजा में किसान राजवीर पाल नेतराम शर्मा सदाराम पाल हरिराम पाल जगराम बद्री पाल कृषणा कुशवाहा और राम खिलोने कुशवाहा आदि के लगभग चार एकड़ की गेंहू की फसल खेतो में कटी पड़ी हुई थी बगल में खेत के पास ही बिजली विभाग की लाइन भी निकली है उसी समय बिजली के खम्भे से शॉर्टसर्किट होने की बजह से अचानक चिंगारी निकली दोपहर के समय भीषण तेज धूप होने से यह खेत मे कटी पड़ी गेंहू की फसल में आग लग गई जब धुंआ देख आस पास अपने खेतों में काम कर रहे लोगो ने जब यह देखा तो वह चिल्लाने लगे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग तेज होने के कारण किसी ने एक आग लगने की खबरे अपने मोबाइल नम्बर से एसडीएम कोंच अशोक कुमार वर्मा को दी तभी एसडीएम ने इस कि खबर पुलिस फायर स्टेशन को दी और मौके पर पहुंचने के निर्देश भी दिये मौके पर फायर स्टेशन से फायर विग्रेड की गाड़ी के साथ कई फायर कर्मी भी पहुंचे और खेत मे लगी तेज आग को बुझाने में लग गये और कड़ी मशक्कत के बाद आखिर उस पर काबू पा लिया लेकिन आग ने चार एकड़ गेहूं की फसल को बड़ी हानि पहुचा दी है इस घटना से हताहत हुये पीड़ित किसानो का रोरोकर बुरा हाल है पीड़ित किसानों ने बताया है कि अब साल भर अपने परिबार को क्या खिलाएँगे इस घटना पर इस मोजे के लेखपाल गुलाब सिंह और एसओ नदीगांव काफी देर बाद घटना स्थल पर पहुंचे भीषण आग लग जाने क्षेत्र में इस समय एक ही चर्चा है कि अब क्या होगा फिल हाल पीड़ित किसानों के घरों में भारी मातम पसरा हुआ है पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*