*रिपोर्टर रतन गुप्ता*
*उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से सटे भारत-नेपाल सीमा पर बह रही मोहाना नदी पार कर कोतवाली तिकुनियां क्षेत्र में आठ संदिग्ध देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने नेपाल सीमावर्ती गांवों और चोर रास्तों की निगरानी तेज कर दी है। एसपी ने बताया कि संदिग्धों को होने की सूचना की पुष्टि नहीं हो रही है फिर भी पुलिस टीम को सक्रिय कर दिया गया है।*
*वहीं आईजी एसके भगत ने भारत-नेपाल सीमा के जंगली रास्तों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा से कोई प्रवेश न कर सके, इसे लेकर की गई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आईजी खुद पलिया-चंदनचौकी इलाके में तीन दिनों से ठहरे हुए हैं।*
*बुधवार को उन्होंने चंदनचौकी सीमा पर जाकर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) व पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। आईजी तीन दिनों में गौरीफंटा, संपूर्णानगर आदि नेपाल सीमा का जायजा ले चुके हैं।*
*बुधवार को आईजी का काफिला चंदनचौकी पहुंचा। यहां उन्होंने नेपाल के रास्ते कोई भी व्यक्ति सीमा से भारत में दाखिल न हो पाए इसको लेकर व्यवस्था को परखा। एसएसबी अधिकारियों से बात करने के साथ ही खासतौर पर जंगली रास्तों पर नजर रखने के निर्देश दिए और चेकिंग अभियान चलाने को कहा।*
*आईजी ने कहा कि तिकुनियां में जो छह संदिग्ध लोगों के देखे जाने की बात सामने आ रही है अब तक उसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, जांच जारी है।**************************************