*महराजगंज :-कोरोना पॉजिटिव जमातियों के सम्‍पर्क में आए नौ लोग मिले, जांच के लिए भेजे गए नमूने*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता जिला सम्वाददाता*

*महराजगंज में तबलीगी मरकज से लौटे छह कोरोना पॉजिटिव जमातियों से संपर्क में आए लोगों की तलाश जोरों पर चल रही है। रविवार को जिला अस्पताल से नौ ऐसे लोगों के नमूने जांच को मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजे गए, जो इनके संपर्क में आए थे। सीएमएस डा. एके राय के नेतृत्व में डा. एवी त्रिपाठी, डा. रंजन मिश्र व एलटी देवेश पांडेय की टीम ने इन सभी का नमूना लिया। सीएमएस के अनुसार देर रात तक रिपोर्ट मिलने की पूरी उम्मीद है।*

*इन पॉजिटिव जमातियों से संपर्क में आए लोगों की तलाश में फिलहाल तत्काल नौ लोगों के नाम सामने आए हैं। ये इन जमातियों के अगल-बगल के गांवों के लोग हैं। दिल्ली मरकज से लौटने के बाद ये लोग इन जमातियों से मिले थे। प्रशासन का कहना है कि इनकी जांच रिपोर्ट पर बहुत कुछ निर्भर करता है। वहीं, प्रशासन अभी इन जमातियों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कराने में जुटा है। दिल्ली से घर तक की यात्रा का विवरण जुटाया जा रहा है, जिसके आधार पर एक चेन बनाकर जांच कराई जाएगी।*********************************************

Check Also

कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर जागरूकता रैली निकाली

🔊 Listen to this इंद्रा कन्या स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली कोरोना महामारी से …