*हाजी सलमा बाई ने कांशीराम कालोनी में जाकर भूखों को कराया भोजन*

*कोंच(जालौन)* इस कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश के लोग भयभीत ओर डरे सहमे हुये है इस विश्व व्यापी महामारी को लेकर लोग इस संकट की घड़ी में एक दूसरे की मदद के लिये आगे आये है और तो और किन्नर समाज भी आगे आया है मंगलवार को नगर की किन्नर समाज का नेतृत्व कर रही हाजी सलमा बाई की अगुवाई में सुरई चौकी के पास बने कांशीराम कालोनी के गरीब लोगों की चिंता करते हुये करीबन ढेढ़ हजार पूड़ी सब्जी से युक्त गर्मा गर्म लंच पैकेट देकर घर घर वितरण करने का काम किया है इस अवसर पर बोलती हुई हाजी सलमा बाई ने कहा कि इस संकट के दौर में सबको इन गरीबो की सेवा करना चाहिये गरीब की दुआ लोगो को अच्छा बना देती है अगर ओर भी जरूरत पड़ी तो वह अगले दिन फिर लंच पैकेट गरीबो को देने का काम करेंगे इस अवसर पर सरोज किन्नर सोनी किन्नर सहित कई लोग मौजूद रहे ।।

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*

*जिला सम्वाददाता*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …