*22 मार्च को जनता कर्फ्यू में सहयोग की अपील की* *ठूठीबारी महराजगंज में कर्फ्यू का दिखा असर*

 

*संवाददाता श्याम निगम*

ठूठीबारी/महराजगंज

प्रधान मंत्री के जनता कर्फ्यूके आह्वान के समर्थन मे ठूठीबारी में 22 मार्च 2020 को पूरे ठूठीबारी में कर्फ्यू का पालन कर के पूरे इलाके में सड़के सुनी पड़ी हैं सड़को पर सिर्फ इक्का दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं आम दिनों में यहाँ पर 7 बजे काफी भीड़ भाड़ होती थी लेकिन आज प्रधानमंत्री के अपील के बाद अभूतपूर्व जानता कर्फ्यू सायद ही इस तरह का कर्फ्यू शासनिक प्रशसनिक घोषणा के बाद के बाद देखा गया ठूठीबारी जनता में जागरूकता लाये

कोरोना वायरस को लेकर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू कार्यक्रम में इस महामारी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन भी आगे आया पूरे देश मे इस विदेशी वायरस को लेकर पूरा देश संकट में है इस संकट की घड़ी में बाजारों और चौराहों पर निकल कर इस कोरोना वायरस को लेकर लोगो को जागरूक किया और इस वायरस से होने वाले नुकसान के पर्चे भी लोगो को वितरित किये इस दौरान कहा कि इस कोरोना वायरस से लोगो को भयभीत होने की कोई जरूरत नही है इस वायरस की जानकारी देती हुई ड़ा सरिता ने कहा यह वायरस सबसे पहले चीन देश के बुहान शहर से आया है इस रोग के लक्षण फ्लू रोग जैसे होते है इस वायरस में अचानक बुखार खांसी और सांस लेने में परेशानी में वायरस से बचना होगा उन्होंने कहा कि भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर कतई नही जाये इस वायरस की रोकथाम के लिये खांसते व छींकते समय साफ रुमाल या कोई कपड़ा मुंह पर रखना चाहिए यदि रुमाल कपड़ा नहो तो कम से कम कोहनी से मुंह नांक को सामने से ढकना चाहिए ताकि खांसी छीकने के माध्यम से वायरस बातावरण में न फेल सके इस वायरस सावधान रहना है और जरूरी बचाव भी करना है इस वायरस से उचित दूरी बनाकर के ही बात चीत करनी चाहिये और अपने हाथों की बार बार सफाई करनी होगी और मुँह पर मास्क लगाकर ही निकले 22 मॉर्च को जनता कर्फ्यू में सहयोग कर अपने अपने घरों में रहने की अपील की है

Check Also

कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर जागरूकता रैली निकाली

🔊 Listen to this इंद्रा कन्या स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली कोरोना महामारी से …