*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली*

*नेत्र चिकित्सक डॉक्टर आशुतोष शुक्ला के अपहरण की कोशिश माफिया के इशारे पर उसके गुर्गो ने की थी। डॉक्टर के अपहरण की कोशिश करने वाला अंकित सिंह माफिया का खास शागिर्द है। कैंट पुलिस दबाव बनाने के लिए उसकी मां और भाई को थाने पर बैठा रखी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा*।
*होली के दिन मंगलवार की शाम डॉक्टर अपने शुभचिंतकों से मिलने के लिए जा रहे थे। वह क्लीनिक के बाहर खड़े होकर पत्नी का इंतजार कर रहे थे। इस बीच तीन-चार लग्जरी कार क्लीनिक के सामने रुकी। एक युवक उनके पास पहुंचा और जबरन पकड़ कर गाड़ी में ले जाकर बैठाने लगा। इस बीच गाड़ी में बैठे युवक ने पूछा की तुम्हीं डॉक्टर हो, उनके द्वारा मना करने पर वह छोड़ दिए। इस दौरान डॉक्टर को पकड़ कर ले जाने वाले युवक को गार्ड ने पहचान लिया।*
*डॉक्टर की तहरीर पर कैंट पुलिस ने आजाद चौक, शिवाजीनगर निवासी अंकित सिंह समेत तीन-चार कार से आए लोगों के खिलाफ धारा 365, 511, 504, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। कैंट पुलिस ने उसके एक साथी को हिरासत में लिया है। अंकित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। उसपर दबाव बनाने के लिए पुलिस मां और भाई को थाने लाकर बैठाई है। इस बीच अंकित का लोकेशन मिलने के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए रवाना हो गई है। अंकित की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि वह डॉक्टर का अपहरण क्यों करना चाह रहे थे।
Star Public News Online Latest News